लॉकडाउन के बीच सरकार ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने छोटी जमा योजनाओं पर 0.7 फीसदी से लेकर 1.4 फीसदी ब्याज दरें घटा दी है। इसकी वजह से पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाओं, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी बचत योजनाओं पर अब लोगों को कम ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी।
पीपीएफ पर 7.1 फीसदी मिलेगा ब्याज
सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्रैल से जून की तिमाही में पीपीएफ की ब्याज दरें 7.9 फीसदी से घटकर 7.1 फीसदी से हो गई हैं। जबकि सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.4 फीसदी की जगह 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की विभिन्न अवधि पर अधिकतम 1.4 फीसदी की ब्याज में कटौती की गई है।