निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने 50 लाख रूपये तक बचत खाता जमा पर ब्याज दर आधा प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दी है। बैंक ने कहा है कि 50 लाख रूपये से अधिक के बचत खाते जमा पर 4 प्रतिशत ब्याज देय होगा।
एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘बचत दर की समीक्षा के बाद जो ग्राहक अपने खातों में 50 लाख रुपये या उससे अधिक रखेंगे , उन्हें सालाना 4 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा। जिन ग्राहकों के खाते में 50 लाख रुपये से कम होगा, उन्हें सालाना 3.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।’’ संशोधित दरें रेजिडेंट और नॉन रेजिडेंट दोनों ग्राहकों पर लागू होगी। नई दरें 19 अगस्त, 2017 से लागू हो जाएंगी।
.@HDFC_Bank reduces Int rate on SB deposit below INR 50 lakh to 3.5% p.a. WEF August 19, 2017, INR 50 lakh and above, unchanged at 4% pa
— HDFCBankNews (@HDFCBankNews) August 17, 2017
वहीं यस बैंक ने भी बचत खातों पर ब्याज दर को एक फीसद घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने बुधवार को ये घोषणा की। एक लाख रुपये से कम जमा वाले बचत खातों पर यह सालाना ब्याज दर लागू होगी। इससे अधिक और एक करोड़ रुपये से कम जमा राशि वाले खाते में ब्याज दर पूर्ववत छह फीसद बनी रहेगी। नई ब्याज दर 1 सितंबर 2017 से लागू होगी।
YES BANK has revised Savings Account Interest Rate slabs. Know more - https://t.co/tnTtT6m4st
— YES BANK (@YESBANK) August 16, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले एसबीआई ने एक करोड़ रुपये और उससे कम जमा राशि वाले बचत खातों पर ब्याज दर 0.5 प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया था। इसके अलावा एक्सिस बैंक तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा भी बचत खातों पर ब्याज दरों में 0.5-0.5 प्रतिशत की कटौती कर चुके हैं। यह कटौती 50 लाख रुपये तक की बचत जमा वाले खातों के लिए की गई है।