प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई ने बुधवार को कहा कि इसके बोर्ड ने अपनी प्रबंध निदेशक और सीईओ चंद्रा कोचर के खिलाफ अज्ञात 'व्हिसल ब्लोअर' द्वारा लगाए गए आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने का फैसला किया है। पीटीआई के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया है कि जांच किसी स्वतंत्र व्यक्ति के नेतृत्व में होगी।
बैंक के बोर्ड ने कहा है कि ऑडिट कमिटी इस मामले में आगे फैसला लेगी। कमेटी जांच टीम का अध्यक्ष, संदर्भ की शर्तें और समय अवधि तय करेगी। ऑडिट कमिटी मुख्य जांचकर्ता को स्वतंत्र लीगल और प्रफेसनल सपॉर्ट के साथ मदद देगी।
फाइलिंग में कहा गया, 'जांच का दायरा विस्तृत होगा और जांच के दौरान सामने आने वाले सभी फैक्ट्स और संबंधित मामलों को भी शामिल किया जाएगा। फॉरेंसिक, ई-मेल रीव्यूज का प्रयोग किया जाएगा और संबंधित व्यक्तियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।'
सेबी ने जारी किया था नोटिस
हाल ही में बाजार नियामक सेबी ने आईसीआईसीआई बैंक और इनकी सीईओ चंदा कोचर को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस आईसीआईसीआई बैंक की वीडियोकॉन ग्रुप एवं न्यूपावर के बीच सौदों के संबंध में जारी किया गया है। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने शेयर बाजारों को यह सूचना दी। न्यूपावर में चंदा के पति दीपक कोचर के आर्थिक हित जुड़े हुए हैं।