देश के सहकारी क्षेत्र के सबसे बड़े संगठनों में शुमार इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स कोऑपरेटिव लि.) ने इस साल की फॉर्च्यून इंडिया 500 की सूची 58वां स्थान हासिल किया है। इफको पिछले साल इस सूची में 68वें स्थान पर थी। इफको फर्टिलाइजर और एग्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में मुख्य तौर पर काम करती है।
कारोबारी में बढ़ोतरी
वर्ष 1967 में स्थापित इफको का राजस्व पिछले साल के मुकाबले इस साल 27.14 फीसदी बढ़कर 29,696.79 करोड़ रुपये हो गया। उसकी नेट ऑपरेटिंग इनकम भी 33.98 फीसदी बढ़कर 27,851.74 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि उसका मुनाफा 10.20 फीसदी घटकर 841.58 करोड़ रुपये रह गया। सहकारी क्षेत्र की इस कंपनी की नेटवर्थ 11.06 फीसदी बढ़कर 10,057.74 करोड़ रुपये हो गई।
सबसे बड़ा सहकारी संगठन
देश के कई राज्यों में सक्रिय इफको मुख्य तौर पर फर्टिलाइज का उत्पादन करती है। 35,000 सदस्यों के साथ इफ्को प्रति व्यक्ति टर्नओवर के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ी कोऑपरेटिव संगठन है। देश में यूरिया में कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी 19 फीसदी है जबकि कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर के मामले में 29 फीसदी मार्केट शेयर के साथ सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है।