Advertisement

इंडियाबुल्स पर देश भर में छापे, शेयर धड़ाम

इंडियाबुल्स ग्रुप पर आयकर विभाग का बड़ा छापा पड़ा है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक देशभर में ग्रुप के प्रोमोटरों और दफ्तरों पर आयकर विभाग के छापे पड़ रहे हैं।अलग-अलग जगहों पर जारी छापों में विभाग के करीब 1000 अधिकारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ग्रुप के प्रोमोटरों के बीच हुए बंटवारे को लेकर गड़बडिय़ां सामने आई हैं। इसी वजह से यह छापे पड़ रहे हैं।
इंडियाबुल्स पर देश भर में छापे, शेयर धड़ाम

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, फाइनैंशियल सर्विसेज, सिक्योरिटीज और पावर सैक्टर में काम करता है। जुलाई 2014 में ग्रुप के प्रोमोटरों ने कम्पनी को री-स्ट्रक्चर करने के लिए इसमें बंटवारे का फैसला लिया था। री-स्ट्रक्चरिंग के तहत चेयरमैन और को-फाऊंडर समीर गहलौत का हाऊसिंग फाइनांस, रियल एस्टेट, सिक्योरिटीज और होलसेल ट्रेडिंग बिजनेस पर नियंत्रण रहा। इस तरह गहलौत के हाथों में इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनांस लि., इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लि., इंडियाबुल्स सिक्योरिटीज लि. और इंडियाबुल्स होलसेल सर्विसेज लि. का संचालन आ गया था। मिली जानकारी के मुताबिक कम्पनी के लगभग 1,000 कर्मचारी जांच के घेर में हैं। शेयर बाजार में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली इस कम्पनी के अलग-अलग वर्ग के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट रही।

एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad