पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार पांचवें दिन कमी आई है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 27 पैसे सस्ता हुआ। कटौती के बाद यहां पेट्रोल 81.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.92 रुपये लीटर मिलेगा। पिछले पांच दिन में पेट्रोल 1.39 रुपये और डीजल 77 पैसे सस्ता हुआ है। बता दें कि वैट में कटौती नहीं किए जाने के विरोध में दिल्ली में 400 पेट्रोल पंप आज बंद हैं।
मुंबई में पेट्रोल की ताजा कीमत 86.91 रुपये प्रति लीटर (30 पैसे कम) और डीजल 78.54 रुपये प्रति लीटर (28 पैसे कम) बिक रहा है।
कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 83.29 रुपये (29 पैसे की कटौती) खर्च करने होंगे, जबकि डीजल 76.77 रुपये (27 पैसे कम) प्रति लीटर है। चेन्नै में पेट्रोल 32 पैसे की कटौती के बाद 84.64 रुपये लीटर और डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 79.22 रुपये लीटर मिल रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। पिछले 15 दिनों में कच्चे तेल के दाम में करीब 6 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है।
दिल्ली के 400 पेट्रोल पंप आज बंद
दिल्ली सरकार के पेट्रोल, डीजल पर वैट घटाने से इनकार करने के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप बंद रहेंगे। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने यह फैसला लिया है।
डीपीडीए ने बयान में कहा कि दिल्ली में करीब 400 पेट्रोल पंप ऐसे हैं, इनमें कइयों से सीएनजी स्टेशन भी जुड़े हुए हैं, यह सभी दिल्ली सरकार के फैसले के विरोध में सोमवार को 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे। ये सभी पंप 22 अक्टूबर सुबह 6 बजे से लेकर 23 अक्टूबर को सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे।