Advertisement

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी, जानें आज क्या है कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में पेट्रोल के भाव...
पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी, जानें आज क्या है कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 16 पैसे की गिरावट हुई और डीजल के दाम 12 पैसे कम हुए। दिल्ली में पेट्रोल 77.73 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 72.46 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमश: 16 पैसे और 13 पैसे की गिरावट हुई। यहां वर्तमान कीमत क्रमश: 83.24 रुपए और 75.92 रुपए प्रति लीटर है।

शनिवार को भी कम हुई कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले एक महीने से ज्यादा समय में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई। ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। दिवाली के दिन बुधवार को पेट्रोल का दाम छह दिनों तक लगातार गिरावट के बाद स्थिर रहा। डीजल के भाव में भी दिवाली से पहले पांच दिनों तक लगातार कटौती दर्ज की गई।

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में शनिवार को 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर की कमी आई। दिल्ली और कोलकाता में डीजल के भाव में 16 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल का दाम 17 पैसे प्रति लीटर घटा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 77.89 रुपए, 79.81 रुपए, 83.40 रुपए और 80.90 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 72.58 रुपए, 74.44 रुपए, 76.05 रुपए और 76.72 रुपए प्रति लीटर था।

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल का नवंबर वायदा अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 68 रुपए यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 4,363 रुपए प्रति बैरल पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबारी सप्ताह के अंतिम सत्र में कच्चे तेल का भाव 4,300 रुपए के मनोवैज्ञानिक स्तर से लुढ़ककर 4,297 रुपए प्रति बैरल तक आ गया। करीब एक महीने में एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव करीब 1,300 रुपए प्रति बैरल लुढ़का है।

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) ब्रेंट क्रूड का जनवरी अनुबंध 1.01 डॉलर यानी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 70 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसलकर 69.64 डॉलर प्रति बैरल पर बंद थाए जबकि कारोबार के दौरान निचला स्तर 69.15 डॉलर रहा। तीन और चार अक्टूबर को ब्रेंट क्रूड का भाव 86 डॉलर प्रति बैरल से उपर चला गया था।

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का दिसंबर डिलीवरी अनुबंध में 1.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 60 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से लुढ़ककर 59.84 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। डब्ल्यटीआई का भाव भी एक महीने कुछ पहले 76 डॉलर प्रति बैरल से उपर चला गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad