Advertisement

रुपये में गिरावट जारी, तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

भारतीय रुपया आज फॉरेक्स मार्केट में शुरुआती कारोबार में तीन माह के निचले स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को...
रुपये में गिरावट जारी, तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

भारतीय रुपया आज फॉरेक्स मार्केट में शुरुआती कारोबार में तीन माह के निचले स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे गिर कर 65.10 पर खुला। यह लगातार तीसरा दिन है जब रुपये में गिरावट दर्ज की गई है।

अमेरिका के फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जीरोम पॉवेल्स के इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए जाने के बाद चुनिंदा वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की ओर से महीने के अंत में अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने और विदेशी फंड की निकासी की वजह से भी डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर हुआ। दूसरी ओर, आज आने वाले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकड़ों को देखते हुए निवेशकों का रुख भी सावधानी भरा रहा है।

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटकर 64.87 पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad