महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार और आम जनता के लिए राहत भरी खबर है। दिसंबर माह में थोक महंगाई दर कम हो गई है। यह नवंबर में 4.64 फीसदी थी। 9 महीने में यह सबसे कम महंगाई दर है। दिसंबर महीने में थोक महंगाई दर 3.80 फीसदी रही। रेटिंग एजेंसी इक्रा के मुताबिक थोक महंगाई दर इस वित्त वर्ष के अंत तक 3.7 से 4.4 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है। साथ ही खुदरा महंगाई दर दिसंबर 2018 में गिरकर 2.19 फीसदी हो गई। नवंबर 2018 में यह 2.33 फीसदी थी।
इस वजह से कम हुई महंगाई
दिसंबर माह में पेट्रोल डीजल के दाम 16.28 फीसदी से घटकर 8.38 फीसदी पर आ गए। वहीं एलपीजी सिलेंडर के दामों में 6.87 फीसदी की कमी देखी गई। दाल के दाम 2.11 फीसदी तो अंडे, मांस और मछली की कीमतें 4.55 फीसदी पर रहीं।
सब्जियों से लेकर के पेट्रोल-डीजल, मसाले, सूखे मेवे आदि की कीमतों में कमी के चलते ऐसा देखने को मिला है। सब्जियों की थोक महंगाई दर 26.98 फीसदी के मुकाबले 17.55 फीसदी पर रही। प्याज के दाम 63.83 फीसदी से घटकर 47.60 फीसदी पर आ गए।
दिसंबर में इन चीजों की महंगाई दर कम हुई
मासिक आधार पर दिसंबर महीने में खाद्य महंगाई दर -9.6 फीसदी के मुकाबले 0.07 फीसदी रही। वहीं प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 0.88 फीसदी से बढ़कर 2.28 फीसदी हो गई। इसके अलावा दिसंबर में ईंधन और बिजली की महंगाई दर 16.8 फीसदी से घटकर 8.38 फीसदी पर जबकि नॉन फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर 6.40 फीसद से घटकर 4.45 फीसदी पर आ गई।
इसके साथ ही मासिक आधार पर दिसंबर में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 4.21 फीसदी से घटकर 3.59 फीसदी रही। इसी अवधि में सब्जियों की थोक महंगाई दर -26.98 फीसद के मुकाबले -17.55 फीसदी पर रही। वहीं मासिक आधार पर दिसंबर में प्याज की महंगाई दर -47.60 फीसदी से घटकर -63.83 फीसदी पर आ गई।
खुदरा महंगाई का पिछला प्रदर्शन
नवंबर महीने में थोक महंगाई दर 4.64 फीसद, अक्टूबर में 5.28 फीसद और अगस्त महीने में थोक महंगाई दर 4.62 फीसद रही थी।