मुंबई के सिंधिया हाउस स्थित आयकर विभाग के दफ्तर में लगी आग में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के घोटालों से जुड़ी फाइलें भी जलकर राख हो गईं! पिछले दो दिनों से इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी। अब दो दिन बाद इस मामले में आयकर विभाग की सफाई आई है।
आयकर विभाग की ओर से जारी ट्वीट के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक घोटाले से जुड़े दस्तावेज सुरक्षित हैं। मीडिया के कुछ हिस्सों में इस तरह की खबरें आ रही हैं कि मुंबई के सिंधिया हाउस स्थित आयकर विभाग कार्यालय में आग लगने में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की जांच से जुड़े रिकॉर्ड्स/दस्तावेज नष्ट हो गए। ये खबरें पूरी तरह झूठी और भ्रामक हैं।
एक अन्य ट्वीट में आयकर विभाग ने बताया कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी केस से जुड़े दस्तावेज पूरी तरह सुरक्षित हैं क्योंकि जांच से जुड़े कागजात पहले ही दूसरी इमारतों में स्थित असेसमेंट यूनिट्स को भेज दिए गए थे। नीरव मोदी से जुड़ी फाइलें नष्ट होने की चिंताएं सही नहीं हैं।
News reports appearing in some sections of media alleging that records/documents relating to investigation of Nirav Modi/Mehul Choksi have been destroyed in the Scindia House fire in ITOffice,Mumbai are completely false & misdirected @PMOIndia @FinMinIndia @arunjaitley @adhia03
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) June 3, 2018
It is clarified that records/documents of ongoing investigation of Nirav Modi/ Mehul Choksi case had already been transferred to assessment units housed in other buildings as part of assessment process. Apprehensions of loss/damage to records(Scindia House,ITOffice fire)misplaced
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) June 3, 2018
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम मुंबई के सिंधिया हाउस भीषण आग लगी थी। इसी इमारत में आयकर विभाग की जांच शाखा का दफ्तर है जो नीरव मोदी समेत कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच कर रहा है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर फर्जी गारंटी पत्रों (एलओआई) के जरिए पीएनबी को करीब 13 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है। दोनों आरोपी मामले का खुलासा होने से पहले ही दोनों विदेश भाग चुके थे। इस मामले में केंद्र सरकार की काफी फजीहत हो रही है।
Oh my God! Fire In Mumbai's IT Department Building, Files Of Nirav Modi, Choksi & Mallya Feared Gutted. First they are allowed to escape. Then they get rid of CBI offr investigating this. Now this fire to get rid of the documents. How brazen can they get!https://t.co/g6iQZa3XJB
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) June 3, 2018
आयकर विभाग की इमारत में आग लगने और नीरव मोदी से जुड़ी फाइलों के जलने की आशंका लेकर सरकार पर तमाम सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी दल कांग्रेस भी इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है।
In a rather convenient turn of events, a fire burned papers that the Income Tax Department had on Nirav Modi , the man who was photographed with PM Modi before he went on the run after pulling off the largest banking fraud in India. https://t.co/ps72fm9AFt
— Congress (@INCIndia) June 3, 2018