गूगल ने लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर यूसी ब्राउजर को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। यूसी भारत की छठी सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली एंड्रॉयड ऐप है और अभी पिछले हफ्ते ही इस वेब ब्राउज़र ने गूगल पर 50 करोड़ डाउनलोड पूरे किए हैं। यूसी ब्राउजर चीन की चर्चित कंपनी अलीबाबा का ब्राउजर है जो कि इंटरनेट इस्तेमाल करने के काम आता है। बता दें कि 'UC Browser Mini' अभी भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
यूसी ब्राउजर अलीबाबा के मोबाइल कारोबार ग्रुप का हिस्सा है। अलीबाबा ने भारत में Paytm में काफी बड़ा निवेश किया है। इसके अलावा उसने स्नैपडील में भी बड़ा पैसा लगाया है। यूसी ब्राउजर ने पिछले साल दावा किया था कि भारत और इंडोनेशिया में उसके 10 करोड़ से ज़्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं।
इससे पहले अगस्त में भारतीय यूजर्स के मोबाइल डेटा को लीक करने का आरोप यूसी ब्राउजर पर लगा था और इस मामले में सरकार ने जांच करनी शुरू की थी। इसको लेकर IT मंत्रालय में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि यूसी ब्राउजर के खिलाफ शिकायतें हैं कि यह अपने भारतीय यूजर्स का मोबाइल डेटा चीन स्थित सर्वर को भेजता है।