Advertisement

जी मीडिया का अंग्रेजी चैनल जल्द ही

जी मीडिया कॉर्पोरेशन जेडएमसीएल जल्द ही अपना अंग्रेजी न्यूज चैनल ला रहा है। संभवतः इसी 15 अगस्त को दर्शक इस नए चैनल से रूबरू हो सकेंगे। इस काम के लिए रोहित गांधी को कंटेट एडिटर बनाया गया है। वह ब्रॉडकास्ट और खबरों से संबंधित काम देखेंगे।
जी मीडिया का अंग्रेजी चैनल जल्द ही

WION  यानी वर्ल्ड इज वन न्यूज यह नाम होगा जी मीडिया के ने अंग्रेजी चैनल का। इस चैनल के साथ ही टीवी में अंग्रेजी खबरों की दुनिया में जी का भी दबदबा हो जाएगा। जी के चैयरमैन सुभाष चंद्रा ने कहा कि वह निष्पक्ष पत्रकारिता के पक्षधर हैं और चाहते हैं कि आने वाले सालों में दर्शक इसका श्रेष्ठ उदाहरण देख सकें। इस काम के लिए रोहित गांधी को जिम्मेदारी दी गई है।

रोहित गांधी को लंबा अनुभव है। वह लगातार 23 साल से काम कर रहे हैं और लगभग 40 देशों में काम कर चुके हैं। उन्हें एडवर्ड आर मरे, ड्यूपॉन्ट अवार्ड, एमी, गोल्डन सिने ईगल जैसे अवॉर्ड मिल चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad