Advertisement

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर उछाल, दिल्ली में पेट्रोल 91 रु लीटर के करीब, जानें अपने शहर के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी के कारण मंगलवार दो दिनों के बाद फिर से घरेलू स्तर पर ईंधन की...
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर उछाल, दिल्ली में पेट्रोल 91 रु लीटर के करीब, जानें अपने शहर के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी के कारण मंगलवार दो दिनों के बाद फिर से घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतों में वृद्धि की गई। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 90.83 रुपए प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे चढ़कर 81.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। लगातार बढ़ोत्तरी के बाद देश के लगभग सभी शहर में ईंधन के दाम अब तक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली के अलावा मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमतें 90 रुपये के ऊपर पहुंच गई। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं। कुछ शहरों में तो यह 100 रुपए के स्तर को भी पार कर चुका है।

 

तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 25 पैसे  और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं।


नया साल पेट्रोलियम ईंधनों  के लिए अच्छा नहीं रहा है। जनवरी और फरवरी में  अब तक  कुल मिलाकर  25 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 07.02 रुपये महंगा हो गया है। पेट्रोल के साथ ही डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। नए साल में 25 दिनों के दौरान ही डीजल 07.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

 

यहां जानें आपके शहर में कितने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल और डीजल

 

-दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर है

 

-मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये और डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर है

 

-कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.20 रुपये प्रति लीटर है


- चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये और डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर है

 

-नोएडा में पेट्रोल 89.19 रुपये और डीजल 81.76 रुपये प्रति लीटर है

 

- बैंगलूरु में पेट्रोल 93.98 रुपये और डीजल 86.21 रुपये प्रति लीटर है

 

-भोपाल में पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर है

 

-चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.50 रुपये और डीजल 81.02 रुपये प्रति लीटर है

 

-पटना में पेट्रोल 93.25 रुपये और डीजल 86.57 रुपये प्रति लीटर है

 

-लखनऊ में पेट्रोल 89.13 रुपये और डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर है

ऐसे जानें पेट्रोल डीजल के दाम

 

आप एसएमएस के द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको आरएसपी के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं। इसी तरह बीपीसीएल कस्टमर आरएसपी लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम जान सकते हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad