Advertisement

पेट्रोल, डीजल के बाद सीएनजी व पीएनजी भी महंगी

रविवार आधी रात से सीएनजी और पाइप से आने वाली घरेलू गैस के दाम करीब 45 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ने जा रहे हैं।
पेट्रोल, डीजल के बाद सीएनजी व पीएनजी भी महंगी

नई दिल्‍ली। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के बाद अब सीएनजी और पीएनजी पर भी महंगाई की मार पड़ने जा रही है। दिल्‍ली व एनसीआर में गैस कंपनियों ने सीएनजी और पीएनजी के दाम करीब 45 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के लिए अब 50 पैसे अधिक चुकाने होंगे। इस तरह दिल्‍ली में सीएनजी की कीमत 37.55 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 38 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 43.30 रुपये प्रति किलो की दर पर मिलेगी। बढ़ी कीमतें रविवार आधी रात से लागू हो जाएंगी।  

 

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली में सीएनजी के दाम 45 पैसे बढ़कर 38 रपये प्रति किलो हो जाएंगे, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 50 पैसे बढ़कर 43.30 रपये प्रति किलो होंगे। इसी तरह, पाइप से पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस की कीमत दिल्ली में 24.90 रपये प्रति घन मीटर से बढ़ाकर 25.35 रपये प्रति घन मीटर कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में अलग कर ढांचे की वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में घरेलू पीएनजी की कीमत 26.55 रुपये प्रति घन मीटर से बढ़कर 27.05 रुपये प्रति घन मीटर हो जाएगी। 

 

मामूली राहत 

उधर, घरेलू ग्राहकों को एक बड़ी राहत देते हुए कंपनी ने पीएनजी खपत की ऊपरी सीमा खत्म कर दिया है। सोमवार यानी 18 मई से केवल एक एकल स्लैब दर प्रभावी होगी। दो माह में 36 घन मीटर से ज्‍यादा इस्तेमाल पर अलग स्लैब खत्म कर दिया गया है और सभी घरेलू पीएनजी ग्राहकों से उनके संबद्ध शहर में एक एकल दर से शुल्क लिया जाएगा।

 

आम जनता पर महंगाई की मार

शुक्रवार को ही पेट्रोलल के दाम में 3.13 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम में 2.71 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में पिछले दो हफ्ते के अंदर हुई दो बार वृद्ध‍ि के बाद अब सीएनजी व पीएनजी महंगी होने से महंगाई की आग भड़क सकती है। इसका सबसे ज्‍यादा असर रसोई के बजट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्‍तेमाल करने वाली जनता पर पड़ेगा। गैस के के दाम बढ़ाने के पीछे इंद्रप्रस्‍थ गैस ने अपने नुकसान की भरपाई, बढ़ते खर्चों और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी का हवाला दिया है। दिल्‍ली के बाद देश के दूसरे राज्‍यों में भी गैस कंपनियां सीएनजी व पीएनजी के दाम बढ़ाने का फैसला कर सकती हैं। अमूमन दिल्‍ली में कीमतें बढ़ने के बाद बाकी राज्‍यों में भी मूल्‍य वृद्ध‍ि होती हैं। हालांकि, कंपनी का दावा है कि सीएनजी के दाम में हुई इस बढ़ोतरी से ऑटो से चलने का खर्च एक पैसा, कार का 2 पैसे और बस का 13 पैसे प्रति किलोमीटर ही बढ़ेगा। अभी भी इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड के सीएनजी रेट देश में सबसे कम हैं। 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad