Advertisement

जून से हिंदरेल ऐप्‍प देगा सारी जानकारी, यात्रा आपकी होगी आसान

रेल संबंधी हर तरह की जानकारी अब आपको हिंदरेल ऐप्‍प से मिल जाया करेगी। रेल मंत्रालय जून माह में इस मेगा ऐप्‍प को लांच कर रहा है। रेलवे के अभी तक के सारे ऐप्‍प इसमें शामिल किए जाएंगे।
जून से हिंदरेल ऐप्‍प देगा सारी जानकारी, यात्रा आपकी होगी आसान

मीडिया के मुताबिक इस ऐप्‍प में यात्रियों को ट्रेन के आगमन, प्रस्थान, देरी, कैंसिल हुई रेलगाड़ियों के बारे में सूचना, गाड़ी कौन से प्लेटफॉर्म नंबर पर आएगी, गाड़ी कहां चल रही है और ट्रेन में खाली बर्थ के बारे में पता चलेगा। इस नए ऐप में इसके अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें टैक्सी की बुकिंग, कुली, वेटिंग रुम, होटल में बुकिंग, यात्रा पैकेज, ई-कैटेरिंग और अन्य यात्रा संबंधी सेवाओं की जानकारी मिलेगी।

रेलवे ये सारी सुविधाएं सेवा प्रदाताओं के साथ राजस्व साझाकरण मॉडल के तौर पर उपलब्ध कराएगा। रेलवे के पास ट्रेन के जुड़ी भरोसेमंद सूचनाएं नहीं मिलने की यात्रियों की शिकायतों का अंबार रहता है खास तौर पर ट्रेनों के लेट होने के संबंध में। इसी वजह से रेल मंत्रालय इस तरह का ऐप्‍प लांच कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad