उन्होंने कहा, हालांकि भारत में मशीनों द्वारा मानवीय रोजगारों की जगह लेना चेतावनीजनक स्तर पर नहीं है लेकिन भविष्य को देखते हुए इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के सामने आने के मद्देनजर उन्होंने कहा कि सटीकरता के उच्च स्तर पर मशीनें अब तेजी से मानव रोजगारों की जगह लेती जा रही हैं जबकि कुछ साल पहले तक ऐसा नहीं था।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्रांति के शुरुआती चरण में मशीन, मानव की मदद कर रही थीं लेकिन अब मशीनें तेजी से मानव रोजगारों की जगह ले रही हैं।
रंगराजन ने कहा कि भारत में भले ही हालात उतने चिंताजनक नहीं हों लेकिन यह स्थिति तो आनी ही है और इस बारे में सोचना होगा। भाषा