Advertisement

कच्चे तेल में गिरावट जारी, 2009 के बाद न्‍यूनतम स्‍तर पर

एशियाई बाजारों में कमजोर रूख के बीच कच्चे तेल का वायदा भाव आज 0.69 प्रतिशत घटकर 2,450 रुपये प्रति बैरल रहा।
कच्चे तेल में गिरावट जारी, 2009 के बाद न्‍यूनतम स्‍तर पर

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिये कच्चे तेल का भाव 171 रुपये या 0.69 प्रतिशत घटकर 2,450 रुपये प्रति बैरल रहा। इसमें 1,951 लाॅट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, जनवरी डिलीवरी के लिए तेल का भाव 15 रुपये या 0.58 प्रतिशत घटकर 2,580 रुपये प्रति बैरल रहा। इसमें 194 लाॅट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार एशियाई बाजारों में कच्चे तेल का भाव कई साल के निम्न स्तर पर पहुंचने के साथ कारोबारी धारणा पर असर पड़ा। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक का उत्पादन नवंबर में 230,100 बैरल प्रतिदिन बढ़कर 3.17 करोड़ बैरल हो गया जो साढे तीन साल का उच्च स्तर है। साथ ही यह 3 करोड़ बैरल सीमा के लक्ष्य से अधिक है। इस बीच, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में जनवरी डिलीवरी के लिए वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) 28 सेंट घटकर 36.48 डालर तथा ब्रेंट क्रूड का भाव 26 सेंट घटकर 39.47 डालर प्रति बैरल रहा। यह 2009 के बाद न्यूनतम स्तर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad