Advertisement

ई-कॉमर्स कंपनियां मेट्रो स्टेशनों पर करेंगी सामान की आपूर्ति

फरवरी से दिल्ली मेट्रो के विभिन्न स्टेशन ई-कामर्स पोर्टलों के लिए टर्मिनल के रूप में भी काम करेंगे। ये आॅनलाइन खुदरा कंपनियां अपने ग्राहकों को चुनिंदा स्टेशनों पर उत्पाद की आपूर्ति का विकल्प देंगी ताकि वे अपनी सुविधा के अनुसार वहां से सामान ले सकें।
ई-कॉमर्स कंपनियां मेट्रो स्टेशनों पर करेंगी सामान की आपूर्ति

इस व्यवस्था से खासतौर पर उन लोगों को सुविधा होगी जो आॅनलाइन खरीद करते हैं लेकिन आम तौर आर्डर प्राप्त करने के लिए घर पर नहीं होते हैं। अब वे पोर्टल से कह सकते हैं कि उनके सामानों की आपूर्ति तय मेट्रो टर्मिनल पर करें जहां से वे यात्रा के दौरान अपना सामान प्राप्त कर सकें।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए आपूर्ति पर भुगतान का विकल्प भी उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाएगा। यह सुविधा गुड़गांव और नोएडा समेत 10 स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। इस सुविधा के लिए जिन स्टेशनों का चुनाव किया गया है उनमें मेट्रो की व्यस्त लाइनों पर मौजूद एमजी रोड, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर -18, लक्ष्मी नगर, वैशाली, नेहरू प्लेस, द्वारका सेक्टर-9, कश्मीरी गेट, राजीव चौक और जीटीबी नगर स्टेशन शामिल हैं।

मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा, यह ई-खुदरा कंपनियों के ग्राहकों को आखिरी गंतव्य पर आपूर्ति की सुविधा संबंधी पहल है जो डीएमआरसी के लिए आय अर्जित करने का जरिया होगा क्योंकि हम एेसे कियोस्क बनाने के लिए जगह प्रदान करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad