मीडिया में कहा गया है कि क्वींसलैंड के प्राकृतिक संसाधन एवं खान मंत्री एंटनी लिनहैम ने 70,441 कारमाइकल, 70,505 कारमाइकल पूर्व और 70,506 कारमाइकल उत्तर के लिए व्यक्तिगत लीज आवंटित कर दी है। इनमें 11 अरब टन का तापीय कोयला भंडार होने का अनुमान है। राज्य की प्रधानमंत्री अन्नास्टाशिया पलाज्सजुक ने कहा कि यह इस मंजूरी के लिए सरकारी और सामुदायिक स्तर पर गहन जांच की गई है। यह क्षेत्र में रोजगार संरक्षण के लिए एक आगे का कदम है। उन्होंने कहा कि निर्माण के चरण में 5,000 और परिचालन के दौरान 4,000 से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।
उन्होंने कहा, मैं जानती हूं कि उत्तर और मध्य क्वींसलैंड के लोग संभावित नौकरियों तथा आर्थिक विकास की दिशा में इस ताजा प्रगति का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कड़ी शर्तें जारी रहेंगी। साथ ही भूमि मालिकों, परंपरागत स्वामियों और ग्रेट बैरियर रीफ के हितों का भी संरक्षण किया जाएगा। कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह मंजूरियों के मामले में सुनिश्चितता चाहता है। उसके हो जाने पर वह दूसरे स्तर की मंजूरिया मिलने पर ध्यान केंद्रित करेगी और उसका लक्ष्य इस परियोजना में 2017 तक निर्माण कार्य शुरू कर देना है। यही कारण है कि कंपनी निवेश के विषय में अंतिम निर्णय करने से पहले दूसरे स्तर की मंजूरियों और राजनीति प्रेरित कानूनी चुनौतियों के समाधान पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।
लिनहैम ने इस बात की पुष्टि की कि अडाणी द्वारा परियोजना के लिए वित्त का प्रबंध किए जाने तक अबॉट प्वाइंट पर कोई खुदाई नहीं होगी। इस परियोजना के लिए 200 से अधिक शर्तें लगाई गई हैं। यदि यह परियोजना आगे बढ़ती है तो यह आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कोयला खान परियोजना होगी। उन्होंने कहा कि खान के पर्यावरण प्राधिकरण ने स्थानीय वनस्पति व जीवजंतुओं के संरक्षण के अलावा भूमिगत जल और सतह के जलसंसाधनों के संरक्षण के लिए 140 शर्तें लगाई हैं। इसके अलावा परियोजना के रेल और बंदरगाह तत्व के लिए भी 99 और कड़ी शर्तें लगाई गई हैं।
परियोजना के लिए अब सरकार के सभी तीनों स्तरों पर अब 19 परमिट और मंजूरियां हैं। इनमें राज्य और संघीय सरकार से 9 प्राथमिक मंजूरियां हैं। लिनहैम ने कहा कि खान का निर्माण शुरू होने से पहले कई और कदमों को भी पूरा किए जाने की जरूरत होगी। अडाणी की दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खान विकसित करने की परियोजना के रास्ते में समय-समय पर अड़चन आती रही है। एक संघीय अदालत ने पर्यावरणीय चिंता की वजह से इस परियोजना की मूल मंजूरी को निरस्त कर दिया था। पिछले साल अक्तूबर में इस परियोजना को नया जीवन मिला, जब आस्ट्रेलिया सरकार ने इसे नए सिरे से मंजूरी दी। ताजा मंजूरी का स्वागत करते हुए अडाणी ने कहा कि खनन पट्टे को मंजूरी मिलने से कंपनी को समयसीमा का पालन करने में मदद मिलेगी, जबकि इस दौरान परियोजना के आगे के चरण की ओर बढ़ा जाएगा। हालांकि, राजनीतिक मंशा वाले कार्यकर्ताओं की चुनौतियों का निपटान करना होगा।