Advertisement

गन्‍ना किसानों का 75 फीसदी भुगतान 15 जुलाई तक: हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गन्‍ना किसानों के 75 फीसदी बकाया भुगतान15 जुलाई तक करवाने के निर्देश दिए हैं। यूपी के गन्‍ना किसानों को करीब 18 हजार करोड़ रुपये का भुगतान चीनी मिलों के पास अटका हे, जिसके हासिल करने के लिए किसानों को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ रही है।
गन्‍ना किसानों का 75 फीसदी भुगतान 15 जुलाई तक: हाईकोर्ट

 

 

 

इलाहाबाद। गन्‍ना किसानों के बकाया भुगतान के मुद्द पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। बुधवार को हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को 15 जुलाई तक राज्य के गन्ना किसानों के 75 प्रतिशत बकाया भुगतान सुनिश्‍चित करने का निर्देश दिया है। जो चीनी मिलें इस आदेश का पालन करने में नाकाम हों उनके निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा गया है।

यह आदेश राष्‍ट्रीय किसान मजदूर संगठन की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश डी. वाय. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति मनोज गुप्ता ने दिया है। अदालत ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 28 जुलाई तय की और कहा कि तीन किस्तों में किसानों को 75 प्रतिशत बकाये का भुगतान करें। अदालत ने कहा कि गन्ना किसानों के 25 प्रतिशत बकाये का भुगतान 15 जून तक जबकि 25 प्रतिशत का 30 जून और शेष 25 प्रतिशत का भुगतान 15 जुलाई तक हो जाना चाहिए।

गौरतलब है कि किसानों का सहकारी चीनी मिलों पर 985.34 करोड़ रुपये, सहकारी चीनी निगमों पर 23.91 करोड़ रुपये और निजी चीनी मिलों पर 8,682.91 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को सुनवाई की अगली तारीख पर उसके आदेश के मुताबिक किसानों को बकाया भुगतान का ब्योरा सौंपने का निर्देश दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad