इस बार भी केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ते में वृद्धि का तोहफा दिया है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ाकर बेसिक वेतन का 119 फीसदी कर दिया है। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को खुश करने के लिए यह कदम उठाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दे दी है। यह वृद्धि एक जुलाई से प्रभावी होगी। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कमियों के महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी औद्योगिक कामगारों के लिए एक जुलाई, 2014 से जून, 2015 के दौरान उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के औसत के आधार पर की जाती है। इससे पहले गत अप्रैल में सरकार ने महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ाकर 113 फीसदी किया था।
महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी का फायदा करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनधारकों को मिलेगा।
- एजेंसी इनपुट