Advertisement

एनटीपीसी, आईओसी के सरकारी शेयर बेचने को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी और इंडियन आयल (आईओसी) में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश के प्रस्तावों को बुधवार को मंजूरी दे दी है।
एनटीपीसी, आईओसी के सरकारी शेयर बेचने को मंजूरी

इन शेयरों की बिक्री से मौजूदा बाजार मूल्य पर 13,000 करोड़ रुपये से अधिक मिलने की उम्मीद है। मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक के बाद एक सूत्र ने कहा, मंत्रिमंडल ने एनटीपीसी में पांच प्रतिशत और इंडियन आयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है।

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 1,11,313.77 करोड़ रुपये और आईओसी का बाजार पूंजीकरण 79,321.21 करोड़ रुपये रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad