Advertisement

टाटा करेंगे रेलवे का कायाकल्प?

आए दिन रेल दुर्घटनाओं और आर्थिक संकट की त्रासदी झेल रहे भारतीय रेल के लिए आखिरकार कायाकल्प परिषद का गठन हो ही गया, जैसाकि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने बजट भाषण में वादा किया था।
टाटा करेंगे रेलवे का कायाकल्प?

कायाकल्प परिषद के प्रमुख के तौर पर टाटा समूह के मानद अध्यक्ष रतन टाटा की नियुक्ति की गई है जिनसे उम्मीद की जाती है कि वह रेलवे में नवोन्मेषण को प्रेरित करेंगे।

कायाकल्प परिषद में ऑल इंडियन रेलवेमैन फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआईआर) के महासचिव डॉ. एम. राघवैया शामिल हैं।

परिषद के अन्य सदस्यों के नामों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। इस परिषद के तहत ‌रेलवे में निवेश को प्रोत्साहित करने और कई महत्वपूर्ण बदलावों का खाका तैयार किया जाएगा और इससे जुड़े सभी अंशधारकों तथा निवेश के लिए इच्छुक पक्षों से संपर्क किया जाएगा। रेलवे के दोनों संगठन कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad