सोने की भौतिक खरीद के समक्ष विकल्प उपलब्ध कराने के मकसद से लाई गई इस स्वर्ण बॉण्ड योजना के तहत निवेशकों को 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। निवेशक दो ग्राम से लेकर अधिकतम 500 ग्राम मूल्य तक के बांड खरीद सकते हैं। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, ‘स्वर्ण बॉण्ड की इस किस्त के लिए निर्गम मूल्य 2,684 रपये प्रति ग्राम तय किया गया है।’
केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्वर्ण बॉण्ड का मूल्य इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन लि. (आईबीजेए) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के पिछले सप्ताह (26 से 30 अक्तूबर, 2015) के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर तय किया गया है।बॉण्ड बैंकों और मनोनीत डाकघरों के जरिये बेचा जाएगा। इसे 26 नवंबरको जारी किया जाएगा। बांड के लिए आवेदन पांच नवंबर से 20 नवंबर 2015 के बीच स्वीकार किए जाएंगे।
यह स्वर्ण बांड योजना की पहली किस्त है और आगे की किस्तों को बाद में अधिसूचित किया जाएगा।
बयान के अनुसार, बॉण्ड की मियाद आठ साल होगी। इसमें पांचवें साल से बाहर निकलने का विकल्प होगा और ब्याज भुगतान की तारीख को इससे बाहर निकला जा सकता है। स्वर्ण बॉण्ड पर प्राप्त ब्याज पर कर लगेगा और भौतिक रूप से सोने पर पूंजी लाभ कर लगेगा।
इस बांड को भारतीय इकाइयां खरीद सकती हैं जिसमें नागरिक, हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) न्यास, विश्वविद्यालय तथा परमार्थ संस्थान शामिल हैं।