दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सोमवार की रात को पेट्रोल पर वैट की दर 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दी जिससे राजधानी में पेट्रोल का खुदरा दाम 96 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया। इसी तरह डीजल पर वैट की दर 16.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है। डीजल पर इसके अलावा 25 पैसे प्रति लीटर का प्रदूषण उपकर भी लगाया गया है। इससे डीजल के दाम में 53 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है।
दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 59.03 रुपये प्रतिलीटर से बढ़कर 59.99 रुपये प्रतिलीटर हो गया है जबकि डीजल का दाम 44.18 रुपये से बढ़कर 44.71 रुपये प्रतिलीटर हो गया।