Advertisement

पेट्रोल तीन रुपये सस्ता, डीजल डेढ़ रुपये महंगा

सरकार ने सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल के दाम में भारी कटौती की है लेकिन डीजल की कीमत लगभग 1.50 रुपये बढ़ा दी है। विश्व बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की गिरती कीमत को देखते हुए इस महीने दोबारा यह कीमत संशोधित की गई है। सोमवार आधी रात के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 59.63 रुपये के बजाय 56.61 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।
पेट्रोल तीन रुपये सस्ता, डीजल डेढ़ रुपये महंगा

हालांकि एक लीटर डीजल की कीमत अब 44.96 रुपये के बजाय 46.43 रुपये हो जाएगी। पेट्रोल की कीमत में यह लगातार सातवीं कटौती है। इससे पहले 18 फरवरी को पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे की कटौती की गई थी। इसी महीने दूसरी बार डीजल की कीमत बढ़ाई गई है। पिछली बार इसकी कीमत 28 पैसे बढ़ाई गई थी। इससे पहले सरकार ने आबकारी शुल्क बढ़ा दी थी जिस कारण पेट्रोल की कीमत में मामूली चार पैसे और डीजल की कीमत में मामूली तीन पैसे की कटौती की गई थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad