Advertisement

रुपये में लौटी तेजी, डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे मजबूत

गुरुवार की गिरावट के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानि बुधवार को रुपया बढ़त के साथ खुला। डॉलर के...
रुपये में लौटी तेजी, डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे मजबूत

गुरुवार की गिरावट के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानि बुधवार को रुपया बढ़त के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 30 पैसे की मजबूती के साथ 70.05 के स्तर पर खुला। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच आज शुरुआती कारोबार में रुपये में 30 पैसे की मजबूती देखने को मिली।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 28 पैसे टूटकर 70.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने और विदेशी पूंजी के निवेश से भी रुपया मजबूत हुआ है। गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतें 4.24 प्रतिशत घटकर 52.16 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं। हालांकि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इसका भाव 2.26 प्रतिशत सुधरकर 53.34 डॉलर पर चल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad