एक विज्ञप्ति के मुताबिक, टीटीडी ने अपना खाता स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल) में खोला है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि सेंट्रल डिपॉजिटरीज सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) के अधिकारियों ने मंगलवार की शाम तिरुपति स्थित टीटीडी के प्रशासनिक भवन में यहां के ईओ डा. डी. संबाशिवा से मुलाकात की और उन्हें डीमैट से जुड़े दस्तावेज सौंप दिए।
किसी डीमैट खाते में निवेशकों द्वारा सर्टिफिकेट भौतिक रूप से लेने के बजाय शेयरों और प्रतिभूतियों का लेनदेन इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होता है। तिरुपति स्थित भगवान बालाजी का मंदिर देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक है।