Advertisement

शुरूआती कारोबार में रुपया 50 पैसे कमजोर

वैश्विक बाजार में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रूपया 50 पैसे कमजोर होकर 62.66 रूपये प्रति डॉलर पर आ गया है।
शुरूआती कारोबार में रुपया 50 पैसे कमजोर

फॉरेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया है कि अन्य वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के कारण रूपये की विनिमय दर प्रभावित हुई है।

फॉरेक्स बाजार में इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर कें मुकाबले रूपया नौ पैसे सुधरकर 62.16 रूपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो सोमवार के शुरूआती कारोबार में 50 पैसे कमजोर होकर 62.66 रूपये प्रति डॉलर पर आ गया।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरूआती कारोबार में 340.69 अंक अथवा 1.16 फीसद कमजोर होकर 29,108.26 अंक पर आ गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad