Advertisement

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, निफ्टी 10950 के नीचे, सेंसेक्स भी 97 अंक गिरा

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट...
गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, निफ्टी 10950 के नीचे, सेंसेक्स भी 97 अंक गिरा

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। आज बाजार में काफी उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 97 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 36,227 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 47 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,930 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज शुरुआती कारोबार में तेज बढ़त देखने को मिली, लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही यह 50 अंक गिर गया। वहीं, निफ्टी भी 40 अंकों तक लुढ़का। इससे पहले सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त दिख रही थी। निफ्टी भी 11000 के पार कारोबार कर रहा था और सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 36500 के करीब कारोबार कर रहा था। बाद में 

शेयरों में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील 7.7-2.6 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप-स्मॉलकैप के शेयर भी लुढ़के

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट हुई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी गिरकर 14,763 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,154 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 3.5 फीसदी गिरकर 14,431 के स्र पर बंद हुआ है।

रियल्टी, फार्मा, मेटल, मीडिया, आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25,120 के स्तर पर बंद हुआ है।

रुपये में 10 पैसे की तेजी 72.49 के स्तर पर खुला  

डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 72.49 के स्तर पर खुला है। वहीं, कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 72.59 के स्तर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad