Advertisement

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 270 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,663 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स...
गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 270 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,663 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 271.92 अंकों की गिरावट के साथ 35,470.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 90.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,663.50 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज (बीसईए) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 62.75 अंकों (0.18%) की गिरावट के साथ 35,679.32 स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 32.35 अंकों (0.30%) की गिरावट के साख 10,721.65 कारोबार करते देखा जा रहा है।

सेंसेक्स की बात करें तो सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, यस बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, मारुति, रिलायंस हरे निशान के ऊपर खुले। वहीं ओएनजीसी, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, हीरो मोटरकॉप लाल निशान पर रहे।

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,213.88 के स्तर के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,613.84 पर नजर आ रहा है।

आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,637.39 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज पीएसयू बैंकों में ज्यादा बिकवाली दिख रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी सपाट चाल के साथ 26871.05 के स्तर पर दिख रहा है। ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में आज सबसे ज्यादा दबाव है। जबकि एफएमसीजी, आईटी और फार्मा शेयर बाजार को अच्छा सपोर्ट दे रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad