Advertisement

शेयर बाजार मुनाफा वसूली की चपेट में, सेंसेक्स 362 अंक गिरा

जनवरी में निर्यात में गिरावट के बीच शेयर बाजार में मुनाफा वसूली से शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी तेजी आज थम गई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती बढ़त कायम न रख सका और 362 अंक की गिरावट के साथ 23,191.97 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी बिकवाली दबाव में रहा और 7,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ।
शेयर बाजार मुनाफा वसूली की चपेट में, सेंसेक्स 362 अंक गिरा

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एशियाई बाजारों में तेजी के असर से मजबूती के साथ खुला, लेकिन दूसरे पहर मुनाफा वसूली का शिकार हुआ और 362.15 अंक नीचे 23,191.97 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 602.29 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी। एनएसई निफ्टी भी 114.70 अंक टूटकर 7,048.25 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि व्यापारियों की मुनाफा वसूली से बाजार शुरुआती बढ़त कायम न रख सका। मुनाफा वसूली इतनी जबरदस्त थी कि सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 कंपनियों के शेयर टूटकर बंद हुए। कल लिवाली का केन्द्र रहे बैंकिंग शेयरों में आज भारी बिकवाली की गई। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के इस बयान से कि मार्च तिमाही में उसका फंसा कर्ज बढ़ सकता है जिससे लाभ प्रभावित हो सकता है, बैंकिंग शेयर प्रभावित हुए। एसबीआई का शेयर 7 प्रतिशत तक टूट गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad