वैश्विक बाजार में कमजोर रूख के बीच कारोबारियों द्वारा माह के अंत में डेरिवेटिव सौदों की बिकवाली बढ़ाए जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार के शुरूआती कारोबार में 215 अंक टूटकर 28,000 अंक के नीचे चला गया है।
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले छह कारोबारी सत्रों के दौरान 624.55 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो बुधवार के शुरूआती कारोबार में 215.03 अंक अथवा 0.76 फीसद और घटकर 27,896.80 अंक पर आ गया है।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 65.90 अंक अथवा 0.77 फीसद घटकर 8,464.90 अंक पर आ गया है। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रूख के बीच कारोबारियों द्वारा डेरिवेटिव सौदों का निपटान बढ़ाए जाने से सूचकांक में गिरावट आई।