Advertisement

विदेश की तेजी से घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1372 अंक बढ़ा, निफ्टी 8434 से ऊपर

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में स्थिति चुनौतीपूर्ण बने रहने के बावजूद विदेशी बाजारों में सुधार...
विदेश की तेजी से घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1372 अंक बढ़ा, निफ्टी 8434 से ऊपर

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में स्थिति चुनौतीपूर्ण बने रहने के बावजूद विदेशी बाजारों में सुधार देखते हुए भारतीय बाजार भी तेजी के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,372.3 अंक की बढ़त के साथ 28,963.25  के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 350.20 अंकों की बढ़त के साथ 8,434 के स्तर पर खुला। इससे पहले छह अप्रैल महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था।

 

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,210.77 (4.39%) अंकों की उछाल के साथ 28,801.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 340.20 (4.21%) की उछाल के साथ 8,424.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शेयरों का क्या है हाल

शेयरों की बात करें तो आज सभी कंपनियों के शेय हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, वेदांता लिमिटेड, एम एंड एम, इंफोसिस, सन फार्मा और एचसीएल टेक शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, बैंक, मेटल, फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक, ऑटो और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

वैश्विक बाजारों में तेजी

कोरोना वायरस ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में कहर बरपाया है। लेकिन वैश्विक बाजारों में तेजी के कारण आज घरेलू बाजार बढ़त पर खुला। कल दुनियाभर के कई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का डाउ जोंस 7.73 फीसदी की बढ़त के साथ 1,627.46 अंक ऊपर 22,680.00 पर बंद हुआ था। वहीं नैस्डैक 7.33 फीसदी बढ़त के साथ 540.15 अंक ऊपर 7,913.24 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 7.03 फीसदी बढ़त के साथ 175.03 अंक ऊपर 2,663.68 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.67 फीसदी बढ़त के साथ 46.19 अंक ऊपर 2,810.18 पर बंद हुआ था।

लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 354 नए मामले आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है। इनमें 3981 सक्रिय हैं, 325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 114 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर खुला था बाजार

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 91.55 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 28356.86 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26.70 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 8227.10 के स्तर पर खुला था। इसके बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी फिर लाल निशान पर चले गए थे।

शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 674.36 अंक यानी 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ 27590.95 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 170 अंक यानी 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ 8083.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad