शेयर बाजार में उछाल शुक्रवार को भी जारी रहा। इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स ने ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचकर रिकॉर्ड शुरुआत की है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है।
सेंसेक्स ने जहां 37368 का आंकड़ा को पार किया, वहीं निफ्टी 11283 की ऊंचाई को छूने में कामयाबी रही। यह सेंसेक्स और निफ्टी के लिए यह आंकड़ा ऑलटाइम हाई रहा।
सेंसेक्स आज 352.21 के उछाल के साथ 37,336.85 के स्तर पर बंद हुई। जबकि निफ्टी 111.05 अंक के उछाल के साथ 11,278.35 के स्तर पर बंद हुई।
दोपहर तक सेंसेक्स 212.18 अंकों की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में सफल हुआ है। इसने 37,196.82 का आंकड़ा छुआ है। इस तरह सेंसेक्स ने गुरुवार को 37 हजार पर पहुंचने के अपने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
निफ्टी की बात करें तो इसने शानदार शुरुआत की । शुक्रवार को निफ्टी 62.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,229.35 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब हुआ। निफ्टी का यह नया रिकॉर्ड है।
गौरतलब है कि गुरुवार को शेयर बाजार नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर शुरुआत करने के बाद बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 126.41 अंक बढ़कर 36,984.64 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी-50 भी शानदार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। निफ्टी ने 35.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,167.30 के स्तर पर कारोबार बंद किया।