Advertisement

सेंसेक्स 295 अंक कमजोर

कोषों एवं निवेशकों की ओर से माह के अंत में डेरिवेटिव सौदों के निपटान के मद्देनजर चुनिंदा शेयरों में बिकवाली बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार के शुरआती कारोबार में 295 अंक कमजोर होकर 27,000 अंक से नीचे चला गया है।
सेंसेक्स 295 अंक कमजोर

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 सेंसेक्स में बुधवार को 170.45 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी, जो आज के शुरआती कारोबार में 295.25 अंक अथवा 1.08 फीसद घटकर 26,930.68 अंक पर आ गया है। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी-50 भी 88.45 अंक अथवा 1.07 फीसद घटकर 8,151.30 अंक पर आ गया है।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों की ओर से धातु, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली बढ़ाए जाने से सेंसेक्स में गिरावट आई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad