Advertisement

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 382.90 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,453 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 382.90 अंक लुढ़क कर 34,779.58 के स्तर...
गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 382.90 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,453 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 382.90 अंक लुढ़क कर 34,779.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 131.70 अंकों की गिरावट के साथ 10,453.05 के स्तर पर कारोबार बंद किया। 

 

इससे पहले आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 267.26 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,429.74 के स्तर पर खुला था। वहीं, निफ्टी 81.70 अंकों की उछाल के साथ 10,666.45 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी।

बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 267.26  की तेजी के साथ 35,429.74 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 81.70 अंक मजबूत होकर 10,666.45 पर खुला। सुबह 9:26 बजे सेंसेक्स के 31 में से 27 शेयरों में खरीदारी हो रही थी जबकि महज 4 शेयरों में बिकवाली का माहौल दिखा। वहीं, निफ्टी पर 50 में से 46 शेयरों के भाव चढ़ गए जबकि महज 4 शेयर कमजोर पड़े।

जानें किन शेयरों में आई तेजी और किनमें गिरावट

सेंसेक्स पर जिन शेयरों में सबसे बड़ी बढ़त देखी गई, उनमें इन्फोसिस 2.12%, आईसीआईसीआई बैंक 1.57%, एसबीआई 1.41%, हिंदुस्तान लीवर 1.40% और वेदांता 1.11% तक मजबूत हो गए। वहीं, निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़नेवाले शेयरों में इन्फोसिस 2.25%, आइशर मोटर्स 2.21%, गेल 2.16%, आईसीआईसीआई बैंक 1.65%, हिंदुस्तान लीवर 1.35%, एसबीआई 1.33%, पावर ग्रिड 1.20%, एचसीएल टेक 1.16% और वेदांता 1.04 प्रतिशत तक चढ़ गए।

इस दौरा सेंसेक्स पर ओएनजीसी के शेयर 0.60%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के 0.58%, हीरो मोटोकॉर्प 0.27%, विप्रो 0.23% और एचडीएफसी 0.05% तक टूट गए। वहीं, निफ्टी पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस 5.67%, बीपीसीएल 1.11%, ओएनजीसी 0.97%, यूपीएल 0.64% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.40% तक कमजोर हो गए। 9:35 बजे निफ्टी फार्मा को छोड़कर सारे सेक्टोरल इंडिसेज हरे निशान में थे।  

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.71 फीसदी से ज्यादा उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.96 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.99 फीसदी चढ़ा है।

अमेरिकी बाजारों में भी तेजी

मजबूत तिमाही नतीजों के दम पर मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजार 2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए। डाओ जोंस 548 अंक यानी 2.17 फीसदी की तेजी के साथ 25,798 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 215 अंक यानी 2.89 फीसदी की उछाल के साथ 7,645  के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 59 अंक यानी 2.15 फीसदी चढ़कर 2,810 के स्तर पर बंद हुआ।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad