गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजों का असर शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है। भाजपा की बढ़त के अनुमान से शेयर बाजार में रिकवरी हो रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 68 पैसे टूटकर 64.72 पर पहुंच गया।
शुरुआती रुझान के बाद जहां सेंसेक्स 803 अंक पर टूटा था, वहीं, अब 296 अंक गिरकर 33000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि, निफ्टी ने 258 अंक की गिरावट दर्ज की। इसके बाद 10,074.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।