Advertisement

चुनाव परिणाम का शेयर मार्केट पर असर, सेंसेक्स 803 अंक टूटा फिर 507 अंकों की रिकवरी

गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजों का असर शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है। भाजपा की बढ़त के अनुमान से शेयर...
चुनाव परिणाम का शेयर मार्केट पर असर, सेंसेक्स 803 अंक टूटा फिर 507 अंकों की रिकवरी

गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजों का असर शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है। भाजपा की बढ़त के अनुमान से शेयर बाजार में रिकवरी हो रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 68 पैसे टूटकर 64.72 पर पहुंच गया।

शुरुआती रुझान के बाद जहां सेंसेक्स 803 अंक पर टूटा था, वहीं, अब 296 अंक गिरकर 33000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि, निफ्टी ने 258 अंक की गिरावट दर्ज की। इसके बाद 10,074.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad