बजट के अगले दिन यानी 2 फरवरी (शुक्रवार) को शेयर बाजार की हालत खस्ता हो गई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 840 अंक गिरकर 35066 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का 50 शेयर का वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 256 अंक गिरकर 10760 के स्तर पर क्लोज हुआ है।
03:10 तक सेंसेक्स में 800 अंक तक गिरावट आ गई। सेंसेक्स 806.00 अंक गिरकर 35,100.66 पर कारोबार किया। वहीं निफ्टी 244.15 अंक गिरकर 10,772.75 पर पहुंचा।
जानकारों का कहना है कि बजट में लॉन्ग टर्म कैैपिटल गेन्स पर टैक्स लगने से निवेशकों की भावनाएं कमजोर हुई है। इसकी वजह से बाजार में बिकवाली बढ़ गई है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट का प्रभाव दिख रहा है।
दोपहर तक (02: 36) सेंसेक्स 675.04 अंक गिरावट के साथ 35,231.62 के स्तर पर पहुंचा था। वहीं निफ्टी 218.90 अंक गिरकर 10,798.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज सेंसेक्स ने गिरावट के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 82 अंकों की गिरावट के साथ 35,951 पर खुला, निफ्टी भी 30 अंकों की गिरावट के बाद 11,018 पर खुला। सेंसेक्स में गिरावट 300 अंकों तक जारी रही। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिला।
बता दें कि आम बजट के दिन गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में 58 अंक टूट गया था। वहीं, दोपहर के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 460 अंक तक नीचे लुढ़क गया था।