वसूली मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें फिर समन भेजा है और 8 दिसंबर को पूछताछ में शामिल होने को कहा है। इससे पहले रविवार को ईडी ने जैकलीन को मुंबई हवाई अड्डे पर विदेश जाने वाली उड़ान पर सवार होने से रोक दिया था।
लुक आउट सर्कुलर नोटिस के बाद एय़रपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। वो मस्कट या दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थीं लेकिन अधिकारियों के निर्देश के बाद वहां से बैरंग लौट गईं। ईडी ने 200 करोड़ रुपये की वसूली मामले में मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज के बीच संपर्कों का पूरा खुलासा किया है। ईडी ने अपऩे आरोप पत्र में कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने दस करोड़ रुपये से ज्यादा के महंगे गिफ्ट जैकलिन को दिए थे। इसमें लग्जरी कार, घोड़े, बिल्लियां और अन्य महंगे साजोसामान शामिल हैं।
नोरा फतेही को सुकेश चंद्रशेखर ने एक बीएमडब्ल्यू कार और एक आईफोन दिया था। यह कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये से अधिक थी। ईडी के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल से ही बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन से मोबाइल पर बात करता था। सुकेश ने बेल पर बाहर आने के बाद चेन्नई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की थी। उसने जैकलीन के लिए मुंबई से दिल्ली एक फ्लाइट भी बुक की थी। सुकेश और जैकलीन चेन्नई के एक होटल में साथ ठहरे थे। सुकेश ने प्राइवेट प्लेन में हवाई सफर के लिए लगभग 8 करोड़ फूंक डाले थे।
गौरतलब है कि ईडी ने चंद्रशेखर और उसकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ मनी लॉड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में जैकलीन से पहले भी पूछताछ की थी। एजेंसी ने शनिवार को इस मामले में अदालत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया। इसमें चंद्रशेखर, उसकी पत्नी और छह अन्य को नामजद किया गया है। चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे कुछ रसूखदार लोगों से भी धोखाधड़ी करने के आरोप हैं।