एयरलिफ्ट ने कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। साला खड़ूस की अच्छी शुरुआत के बाद भी यह फिल्म पिछड़ गई है। अक्षय की इस फिल्म में देशभक्ति का भी छौंक है और एक्शन का भी।
एयरलिफ्ट ने साल की बढ़िया शुरुआत की है। आने वाले दिनों में देखते हैं कि कोई फिल्म इसे पछाड़ पाती है या नहीं। अक्षय कुमार ‘नए खान’ के रूप में उभर रहे हैं जो फिल्म को अकेले चला कर इतनी कमाई करा रहे हैं।