देश के 67वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने भारत आए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने भी मुलाकात की। यह मुलाकात भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा रिचियर द्वारा आयोजित एक लंच समारोह में हुई। इस मौके पर ऐश्वर्या ने गहरे लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। राष्ट्रपति ओलांद संग ऐश्वर्या राय की इस खास मुलाकात की तस्वीर सामने आई है जिसमें ऐश्वर्या और ओलांद बात-चीत कर रहे हैं। ऐश्वर्या इस समय अपनी फिल्म सरबजीत की शूटिंग में बहुत व्यस्त चल रही हैं। इसके बावजूद वह फ्रेंच राष्ट्रपति के साथ लंच में शामिल होने मूंबई से दिल्ली पहुंची।
पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय फ्रांस में आयोजित होने वाले कान फिल्म समारोह में शामिल होती रही हैं। 2012 में फ्रांस सरकार ने नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स सम्मान दिया था।