Advertisement

अक्षय के साथ निमरत कौर

अलग तरह की फिल्मों में काम करने के बाद अक्सर कलाकारों को काम का टोटा हो जाता है। लगभग सभी निर्माता-निर्देशक उन्हें उसी भूमिका में बांधना चाहते हैं जैसी भूमिका वह पहली फिल्म में कर चुके हैं। इस मामले में निमरत कौर भाग्यशाली हैं कि लंचबॉक्स फिल्म में एक सीधी-सादी गृहिणी की भूमिका निभाने के बाद भी वह अक्षय के साथ ग्लैमरस रोल में नजर आएंगी
अक्षय के साथ निमरत कौर

फिल्म लंच बॉक्स में सीधी सादी गृहिणी की भूमिका निभाने वाली निमरत कौर ने दर्शकों के दिल में जगह बना ली थी। इस फिल्म को इतनी सराहना मिली कि निमरत कौर अपने फिल्मी करिअर को लेकर सर्तक हो गईं। इसके बाद दर्शकों ने उन्हें बस एक विज्ञापन में चॉकलेट खाते ही देखा।

पहली ही फिल्म में इरफान खान जैसे कलाकार के साथ काम करने के बाद उन्हें उसी तरह के काम की तलाश थी। उसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टीवी सीरीज होमलैंड में काम किया। अब वह अक्षय के साथ उनकी नई फिल्म एयरलिफ्ट में आ रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है औरर उन्हें एक और बड़ा काम मिलने वाला है जिसका खुलासा उन्होंने अब तक नहीं किया है।

लंचबॉक्स फिल्म के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले थे और कई पुरस्कार के लिए वह नामांकित हुई थीं। पहली फिल्म की सफलता से उन्होंने यह सीखा कि काम सोच-समझ कर करना चाहिए। अब देखना यह है कि एक गृहिणी की भूमिका से वह एक्शन हीरो अक्षय के साथ क्या कुछ करती हैं अपनी नई फिल्म में। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad