Advertisement

चीन में 'दंगल' ने दिखाया दम, 2000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म

23 दिसबंर, 2016 को रिलीज हुई मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चीन में कमाई करने के मामले में 5वीं सबसे बड़ी नॉन इंगल्शि फिल्म बन गई है।
चीन में 'दंगल' ने दिखाया दम, 2000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म

बॉलीवुड में जहां खास ईद के मौके पर रिलीज की गई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ दर्शकों के दिलों पर राज नहीं कर पाई। वहीं इस खास मौके पर सुपरस्टार एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने 2000 का आंकड़ा पार करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। साथ ही, वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर यह 2016 की 30वीं सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है।

दरअसल, काफी तेजी से 2000 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही ‘बाहुबली-2’ से पहले आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने यह आंकड़ा छूकर रिकॉर्ड कायम किया है। हालांकि एसएस. राजामौली निर्देशित फिल्म ‘बाहुबली-2’ दो हजार करोड़ का आंकड़ा छूने के काफी करीब है, लेकिन इससे पहले ‘दंगल’ ने यह रिकॉर्ड पहले अपने नाम किया है।

गौरतलब है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान की चीन में फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और ‘दंगल’ से पहले उनकी फिल्म ‘पीके’ चीन भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ‘दंगल’ ने भारत में महज 387 करोड़ की ही कमाई की थी और फिल्म को बाकी की कमाई अन्य देशों से हुई है। यह प्रॉफिट और ज्यादा हो सकता था लेकिन आमिर ने पाकिस्तान में अपनी फिल्म को इस शर्त पर रिलीज किए जाने से इनकार कर दिया कि फिल्म से राष्ट्रगान वाला हिस्सा हटाना पड़ेगा।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad