Advertisement

दिवालिया हुआ तो अभिनय स्कूल खोला: अनुपम खेर

बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अनुपम खेर अभिनय स्कूल खोल कर न बैठे होते यदि वह दिवालिया न हो गए होते। भारत में उनका स्कूल ‘द एक्टिंग प्रीपेयर्स’ काफी चर्चित है। पर 11 साल पहले इसकी नींव तब रखी गई जब अनुपम खेर दिवालिया हो गए थे।
दिवालिया हुआ तो अभिनय स्कूल खोला: अनुपम खेर

अनुपम खेर ने अभिनय संस्थान के महत्व पर जोर देते हुए सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक स्टार में मलेशिया सरकार से देश में एक अभिनय एक स्कूल खोलने की अपील की। 

आईफा 2015 के उद्घाटन सत्र बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं फिल्म निर्माण के हर दूसरे पक्ष पर विफल हो चुका था और पूरी तरह से दिवालिया था। क्योंकि मेरे सपने हकीकत से कहीं उंचे थे। 

इसलिए, मैंने भविष्य के अभिनेता और अभिनेत्रियों को तैयार करने के लिए एक छोटे से कमरे में 12 छात्रों के साथ अपना एक्टिंग स्कूल शुरू किया। मैं मलेशिया सरकार से भी अनुरोध करूंगा कि वह यहां एक एक्टिंग स्कूल खोले क्योंकि इससे एक पेशे के निर्माण में मदद मिलेगी। 

हिंदी फिल्म उद्योग में 31 साल पूरे कर चुके 60 साल के अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि बॉलीवुड की फिल्मों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। हमारे सिनेमा ने पिछले 60 वर्ष में विकास किया है क्योंकि हमने लोगों को अपनी फिल्मों के जरिये खुश किया है। हमारी कहानियों का मुख्य उद्देश्य खुशी फैलाना है। हमारे सिनेमा का एक भावनात्मक जुड़ाव है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad