क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान आज 27 दिन बाद मुंबई की आर्थर रोड़ जेल से रिहा हो गए हैं। आर्यन के घर पहुंचने की खुशी में शाहरुख खान के फैन्स द्वारा मन्नत के बाहर जश्न मनाया जा रहा है। आर्यन की घर वापसी की खुशी में भीड़ ने बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया। सोशल मीडिया में शाहरुख खान के घर के बाहर की बहुत सी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं।
'मन्नत' के बाहर गाजे-बाजों से आर्यन खान का स्वागत (फोटो सभार- ट्विटर)
मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा होने के बाद आर्यन खान अपने घर 'मन्नत' पहुंचे (फोटो सभार- एएनआई)
ये भी पढ़ें - 'अपने बच्चों को संभालें', शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत पर पीयूष मिश्रा ने क्यों दिया ऐसा रिएक्शन?
आर्यन खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल के अधिकारी (फोटो सभार- एएनआई)
ये भी पढ़ें - शत्रुघ्न सिन्हा का एनसीबी पर निशाना, कहा- कहीं पर निगाह, कहीं पर निशाना... आर्यन खान तो था बहाना
'मन्नत' के बाहर जुड़ी रिपोर्टर्स की भीड़ (फोटो सभार-ट्विटर)
ये भी पढ़ें - 27 दिन बाद जेल से बाहर निकले आर्यन खान, पिता शाहरुख ने किया रिसीव, देखें वीडियो
शाहरुख के घर के बाहर उनके फैन्स पोस्टर लेकर पहुंचे थे। इसमें लिखा था 'स्टे स्ट्रोंग प्रिंस आर्यन' (फोटो सभार-एएनआई)