विदेशी इकाइयों के साथ कथित रूप से तार जुड़े रहने के लिए पनामा पेपर लीक में नाम सामने आने पर अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन ने आज चुप्पी साध ली है। जब पत्रकारों ने पनामा के बारे में पूछा तो इस फिल्म में ऐश्वर्य के साथी कलाकार रणदीप हुडा उनके बचाव में आए और कहा, सवाल सिर्फ आने वाली फिल्म सरबजीत से जुड़े होने चाहिए।
सरबजीत के ट्रेलर लांच करने आई राय ने कहा, इस संबंध में बयान पहले ही आपके समक्ष है। उम्मीद है कि आप सभी इससे वाकिफ होंगे। ज्यादा पूछताछ पर उनके मैनेजर ने एक अंग्रेजी दैनिक का नाम लेकर कहा कि उस अखबार में सब आ चुका है आप वहां से ले लीजिए।