नीली आंखों वाली ऐश्वर्या को वैसे तो कोई भी नहीं भूला है। कान के रेड कार्पेट पर, विज्ञापनों में और फिल्मी जलसों में वह बराबर दिखाई देती रही हैं। लेकिन सेल्यूलाइड का यह संसार बड़ा निर्मम है, यदि फिल्में रीलिज न हों तो बॉलीवुड अदाकार को भूल जाता है।
जल्द ही ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म जज्बा रीलिज होने वाली है। जब किसी ने इस फिल्म को कम बैक घोषित किया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे समझ नहीं आता कि इस फिल्म की इस तरह चर्चा क्यों की जा रही है। मैं तो कभी फिल्मों से दूर रही ही नहीं।’ अब उन्हें कौन समझाए फिल्मों में रहना और फिल्मी दुनिया में रहना दो तरह की बातें हैं। पिछली बार वह संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश में आखिरी बार नजर आई थीं। और संयोग देखिए कि वापसी भी संजय गुप्ता की फिल्म से ही हो रही है। जज्बा दक्षिण कोरियाई फिल्म सेवन डेज का रीमेक है।