Advertisement

अॉस्कर लाइब्रेरी में बेबी

अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' का नाम भले ही बेबी हो पर इस फिल्म ने बड़ा काम कर लिया है। दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब इस फिल्म के खाते में एक और बड़ी खबर जुड़ गई है। बेबी फिल्म के स्क्रीनप्ले को अमेरिका में ऑस्कर की लाइब्रेरी के लिए चुना गया है।
अॉस्कर लाइब्रेरी में बेबी

फिल्म बेबी के ऑस्कर की लाइब्रेरी का हिस्सा बनने के बाद जो भी छात्र या फिल्म बनाने वाले, लेखक फिल्मों पर शोध करते हैं उनके लिए यह पटकथा वहां उपलब्ध होगी।

एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के अनुसार फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे ने कहा, 'फिल्म की पूरी टीम इस खबर से बेहद खुश है। मुझे खुशी है कि स्क्रीनप्ले को लाइब्रेरी के लिए चुना गया है। बहुत अच्छा लगता है कि जब लोग न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी आपके काम को पहचान देते हैं, इसे सराहते हैं और सिनेमा स्टडी के लिए मटीरियल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।' 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad