Advertisement

भल्ला का हल्ला अब होम वीडियो पर

कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जो अपने छोटे बजट या कम चमकते चेहरों के चलते रिलीज के समय तो ज्यादा चर्चा और कामयाबी नहीं हासिल करतीं लेकिन धीरे-धीरे उन्हें उनका वाजिब हक मिलने लगता है।
भल्ला का हल्ला अब होम वीडियो पर

इस साल आईं फिल्मों में से ऐसी ही एक फिल्म थी ‘बी.एच.के.-भल्ला एट हल्ला डॉट कॉम’। पांच फरवरी को कैटरीना कैफ वाली ‘फितूर’ के सामने रिलीज हुई इस कम नामी कलाकारों वाली फिल्म को उस समय तो बॉक्स-ऑफिस पर नकार दिया गया लेकिन बाद में इसे तब ज्यादा चर्चा मिली जब कई शहरों में होने वाले ‘जागरण फिल्म समारोह’ में इसे दिखाया गया। और अब शेमारू ने इस फिल्म की डी.वी.डी. रिलीज कर दी है ताकि जो लोग इसे तब न देख पाए, अब इसका मजा ले लें।

उज्ज्वल राणा, इंशिका बेदी, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, बृजेंद्र काला, यशपाल शर्मा, बेंजामिन गिलानी जैसे कलाकारों वाली इस फिल्म के निर्देशक राकेश चतुर्वेदी ओम बताते हैं कि मुंबई शहर में एक अपना मकान होने के सपने और उसे हासिल करने की जद्दोजहद की इस चुटीली कहानी को देखते हुए आप ठहाके लगा कर भले न हंसे मगर आपके होठों पर एक मुस्कान लगातार बनी रहेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad